VVS Laxman wants Kuldeep, Suryakumar Yadav to play all matches on Sri Lanka Tour| Oneindia Sports

2021-07-09 59

Former India batsman VVS Laxman said he wants to see wrist spinners Yuzvendra Chahal and Kuldeep Yadav play together in all three ODIs of the upcoming Sri Lanka series starting from July 13. Laxman said if Kuldeep and Chahal play all the ODIs and bowl their full quota of 10 overs then it will give them confidence ahead of the T20 World Cup slated to begin in October this year. Laxman is quite impressed with Yadav and said that he carries a lot of confidence and class which he displayed on the very first ball on his debut T20I.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्रा चहल के बारे में कहा कि, इन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी जानी चाहिए. लक्ष्मण का मानना है कि, अगर उन्हें तीनों मैचों में गेंदबाजी करने का मौका मिला तो इससे इस स्पिन जोड़ी का आत्मविश्वास बढ़ेगा. 2019 वनडे वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों रिस्ट स्पिनर भारतीय गेंदबाजी का अहम हिस्सा थे लेकिन विश्व कप के बाद से दोनों के प्रदर्शन में गिरावट देखी गयी है. लक्ष्मण ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा कि 30 साल के दायें हाथ के इस बल्लेबाज के पास टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने की क्षमता है।

#VVSLaxman #KuldeepYadav #SuryakumarYadav